KULTI-BARAKAR

कुल्टी विधायक कार्यालय में युवाओं को लोकतंत्र के महत्व पर विशेष जानकारी दी

बंगाल मिरर, कुल्टी : 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल्टी थाना के समीप कुल्टी भाजपा विधायक कार्यालय में 18 वर्ष के उम्र के युवाओं को लेकर लोकतंत्र का महत्व पर विशेष जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम को भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले किया गया। मतदाता दिवस के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार, कुल्टी विधानसभा इंचार्ज प्रसांत चक्रवर्ती, को इंचार्ज संजय पाल,युवा मोर्चा अध्यक्ष बाबन मंडल, कुल्टी 2, 3, के मंडल अध्यक्ष मनमोहन राय, अमर प्रसाद, कुल्टी मंडल उपाध्यक्ष टिंकु वर्मा, को कन्वेनर शिल्पी राय के साथ भारी सँख्या में युवा मतदाता थे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। इस दिन के महत्व को समझते हुए ही हम उस नेता को चुनते हैं। जिसमें देश का भविष्य निहित है। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। जहाँ 18 साल की उम्र के हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव या दवाब के अपनी पसंद का नेता चुनने का अधिकार है।लोकतंत्र समाज व शासन की स्थापना के लिये आवश्यक है, प्रत्येक ब्यशक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार हासिल है। युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में मतदान मे भाग लेने के लिय प्रोत्साहित करने के लिय ही हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply