ASANSOL

जयश्री ISUZU ने लगाई वाहनों की प्रदर्शनी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के पोलो मैदान में आज जयश्री इसुजु कंपनी की तरफ से उनके गाड़ियों की एक प्रदर्शनी लगाई गई । आसनसोल नगरनिगम के मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी ने इसका उद्घाटन किया।  इस बारे में कंपनी के अधिकारी अभिज्ञान राय ने बताया कि यह एक जापानी कंपनी है जिसका कार्यालय दुर्गापुर में बांसकोपा टोल प्लाजा के पास खोला गया है उन्होंने कहा कि अपनी कंपनी की गाड़ियों का प्रचार करने के लिए आज यह प्रदर्शनी लगाई गई है ताकि लोग आए और गाड़ियों को देखें 

उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ियों के तीन-चार मॉडल मार्केट में निकल गए हैं उन्होंने बताया कि आसनसोल के जुबली पेट्रोल पंप के निकट कंपनी कार्यालय खोला गया है और दुर्गापुर में बांसकोपा टोल प्लाजा के पास भी उनका एक कार्यालय है कोई भी व्यक्ति इन दोनों कार्यालय में से कहीं पर भी संपर्क करके कंपनी की गाड़ियों के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकता है

Leave a Reply