ASANSOL

Asansol : गणतंत्र दिवस पर दो गुटों के बीच रोहित नोनिया को लेकर टकराव

हंगामे के बीच रोहित नोनिया ने बांटे कंबल

बंगाल मिरर, आसनसोल: , देश का 75वां गणतंत्र दिवस आज बड़े ही धूम -धाम से मनाया जा रहा है, ऐसे मे इस गणतंत्र दिवस के मौके पर दीदी के बंगाल मे फ्लैग होस्टिंग को लेकर दो पक्षों मे जमकर हंगामा हुआ और देखते ही देखते पश्चिम बंगाल आसनसोल का फतेहपुर इलाका तनावपूर्ण स्थिति मे तब्दील हो गया, स्थिति को नियंत्रण करने के लिये मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई, हम बताते चलें की फतेहपुर इलाके मे एक दुर्गामंदिर है, मंदिर के सामने का इलाका वैसे तो सार्वजनिक है, पर उस जमीन को लेकर अक्सर दोनों पक्षों के बिच हिंसात्मक घटना की स्थिति बनी रही है, यही वजह है की यह जगह पुलिस की नजरों मे एक विवादित जगह है और आज इसी स्थान पर एक पक्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्लैग होस्टिंग और कंबल वितरण का कार्यक्रम करना चाह रहा था, जिस अवसर पर फलैग होस्टिंग का कार्यक्रम करवाने वाले पक्ष ने इलाके के पूर्व तृणमूल पार्षद रोहित नोनिया को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था, पर कार्यक्रम होने से पहले ही इलाके मे दूसरे पक्ष ने बवाल कर दिया और देखते ही देखते पूरा इलाका तनावपूर्ण स्थिति मे तब्दील हो गया,

एक पक्ष हांथों मे तिरंगा लेकर फ्लैग होस्टिंग करने पर अड़ा रहा तो दूसरा पक्ष उनके द्वारा फलैग होस्टिंग कार्यक्रम का विरोध करने मे लगा रहा, और पूरा इलाका करीब चार घंटों तक पुलिस छावनी मे तब्दील रहा, काफी मसक्क़त के बाद इलाके की बिगड़ती स्थिति पर पुलिस ने काबू पाया और फलैग होस्टिंग करने वाले पक्ष को मंदिर के बगल मे राखी सेन के घर के सामने फलैग होस्टिंग करवाया, इलाके मे दोबारा स्थिति ख़राब ना हो जिसको लेकर पुलिस की तैनाती कर दी गई है, वहीं तृणमूल पार्षद रोहित नोनिया ने सड़क के किनारे गरीबों, असहायों व जरुरत मंदों के बिच कंबल वितरण किया, वहीं सूत्रों की अगर माने तो इलाके मे कभी भी स्थिति बिगड़ सक्ति है, जिसपर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है,

Leave a Reply