KULTI-BARAKAR

BJP नेता बप्पा पर निर्माणाधीन घर तुड़वाने का आरोप

भाजपा नेता ने आरोपों को खारिज कर पवन पर लगाया हमले का आरोप

बंगाल मिरर, कुल्टी :(Asansol Live News Today ) कुल्टी थाना के सांकतोड़िया फांड़ी अंतर्गत सांकतोड़िया क्षेत्र में रुपए के लेनदेन के विवाद में कुल्टी के भाजपा नेता बाप्पा आचार्य पर स्थानीय निवासी पवन सिंह के निर्माणाधीन घर को तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है । वही बप्पा का आरोप है कि कि जब कल उनके कार्यालय में नीलामी चल रही पवन बंदूक लेकर आए और उन्होंने नीलामी के दौरान मौजूद उनके भाई और उनके कार्यालय के कर्मचारियों पर हमला किया ।

पवन सिंह की पत्नी सुनीता कुमारी का दावा है  कि बप्पा आचार्य के कहने पर सांकतोड़िया में पवन सिंह के निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया गया उन्होंने कहा कि उनका एक घर बन रहा है उसे घर को बनाने के लिए बप्पा आचार्य उनके पति पवन सिंह को पिछले एक महीने से लगातार फोन करके मिलने के लिये बुला रहे हैं और उनसे ₹200000 की मांग कर रहे हैं कल भी बप्पा आचार्य के कहने पर ही उनके पति पवन सिंह उनके कार्यालय गए थे और उनको झूठे मामले में गिरफ्तार करवा दिया गया उल्टा उन्हीं लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है उन्होंने साफ कहा की पवन सिंह सक्रिय रूप से किसी भी पार्टी से जुड़े हुए नहीं है हालांकि भाजपा के करीबी है उन्होंने भी आरोप लगाया कि बप्पा आचार्य के कहने पर उनके निर्माणाधीन घर को तोड़ दिया गया है उन्होंने बप्पा आचार्य से मुआवजे की मांग की

एक ओर बप्पा आचार्य कह रहे हैं कि कि पवन सिंह ने उनके मैनेजर को घायल कर दिया बप्पा आचार्य ने कहा कि पवन सिंह उनको ढूंढ रहे थे जब कार्यालय के कर्मियों ने किसी तरह उनका कार्यालय से बाहर निकलकर कार्यालय का गेट अंदर से बंद कर दिया तब पवन सिंह ने कार्यालय पर पत्थरबाजी की बाप्पा आचार्य ने कहा कि इस पूरे घटना में उनके मैनेजर और भी दो कर्मचारियों को गंभीर चोटे आई हैं  इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन कर दी गई है और उनका कानून पर भरोसा है उन्होंने साफ कहा कि पवन सिंह के साथ उनका कोई लेना देना नहीं है  अपने ऊपर लगे उन आरोपों को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया

Leave a Reply