ASANSOL-BURNPUR

Burnpur Road Race 2024 : सुमन और संघमित्रा चैंपियन

बंगाल मिरर, एस सिंह , बर्नपुर : टीएमसी नेता और पार्षद अशोक रुद्र के नेतृत्व में छात्र युवा क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा आज इस्पात नगरी बर्नपुर में महिलाओं और पुरुषों के लिए एक रोड रेस का आयोजन किया गया। एकता और शांति संदेश देने के लिए यह आयोजन किया गया। यहां अतिथि के तौर परआसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा डिप्टी मेयर अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू प्रबीर धर आदि उपस्थित थे। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी और कहा कि इससे अच्छे उद्देश्य के लिए जो इस रोड रेस का आयोजन किया जा रहा है वह सराहनीय है उन्होंने इसके लिए अशोक रुद्र और उनकी पूरी टीम की तारीफ की। इस रोड रेस में करीब 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसमें नदीया के सुमन विश्वास और पश्चिम मिदनापुर की संघमित्रा महता चैंपियन हुई।

अशोक रुद्र ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से इस रोड रेस का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि क्योंकि वह भी एक समय खिलाड़ी हुआ करते थे उन्होंने एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर बंगाल का नेतृत्व किया था इसलिए वह जानते हैं कि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करना कितना जरूरी है इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए वह हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं उन्होंने कहा कि आज के इस रोड रेस में पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि गुजरात उत्तर प्रदेश बिहार हरियाणा झारखंड से भी धावक आए।

Leave a Reply