ASANSOL

वार्ड 47 के स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 47 के डीएवी हाई स्कूल के प्रांगण में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन बोरो चेयरमैन एवं वार्ड के पार्षद राजेश तिवारी के नेतृत्व में किया गया। इसमें वार्ड के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले 15 साल तक के करीब 350 से बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के लिए 20 तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जीतने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार स्वरूप गिफ्ट  गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा दिया गया। बच्चों के लिए टिफिन की व्यवस्था की गई थी एवं अभिभावकों के लिए चाय कॉफी का भी प्रबंध किया गया था। अंत में वॉलिंटियर्स एवं अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

स्पोर्ट्स मीट को लेकर बच्चों में पूरा जोश था। सुबह से ही आकर बच्चे मैदान में प्रैक्टिस कर रहे थे। इस अवसर पर राजेश तिवारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन दूसरी बार हो रहा है।  प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सप्ताह भर से काम में लगे हुए थे तृणमूल  कार्यकर्ताओं के द्वारा कठिन प्रयास से यह प्रतियोगिता सफल हो पाई है मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। जीवन में खेलकूद का एक अलग ही महत्व है बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह बहुत ही जरूरी है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अभिभावकों को भी उन्होंने धन्यवाद दिया।इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक विभिन्न वार्ड के पार्षद शिखा घटक मौमिता विश्वास शिबू दा मौसमी बोस पूर्व पार्षद सैफुद्दीन अंसारी शंकर चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मंच का संचालन प्रबाल बोस ने किया।

Leave a Reply