KULTI-BARAKAR

Kulti बोर्डरा कब्रिस्तान के पास अवैध कोयला खनन : जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर,  आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में अवैध कोयला खनन को लेकर सिंडिकेट सक्रिय है।सालानपुर-बाराबनी और कुल्टी इलाके में शर्मा, राय जैसी बड़ी मछलियां सक्रिय हैं, तो रानीगंज में खान सक्रिय हैं। अब कुल्टी इलाके में बोर्डरा कब्रिस्तान के पास  अवैध खनन का आरोप भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने लगाया है। उन्होंने इससे संबंधित वीडियो और फोटो भी एक्स पर पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर को टैग किया है।

हंगामे के बाद भी कोयले की तस्करी डंके की चोट पर कर रहे हैं । डामरा, कालीपहाड़ी इलाके में पप्पू, सालानपुर, बाराबनी में तारकेश्वर और शर्मा,‌ कुल्टी इलाके में भुटू और कन्हाई डिपो चला रहे हैं और पिंटा, अशरफ, मुमताज अवैध कोयला खनन और चोरी में भिड़े हुए हैं।

Leave a Reply