ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP ने CBSE स्कूल चालू करने को बनाई कमेटी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर स्थित स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया ( SAIL ) के इस्को स्टील प्लांट द्वारा सीबीएसई स्कूल संचालित करने के लिए ईओआई ( एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट ) 2023 में  जारी किया गया था। सेल आईएसपी द्वारा सीबीएसई माध्यम स्कूल संचालित करने के लिए ट्रस्ट, संगठन, स्कूल ट्रस्ट, सोसाइटी या संस्थान निर्धारित मानदंडों के अनुसार आवेदन मांगा गया था। अब सेल आईएसपी ने स्कूल खोलने के लिए छह सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है।

सेल आईएसपी वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक रवीन्द्र सिंह द्वारा कमेटी गठन का पत्र जारी किया गया है. कार्मिक महाप्रबंधक रजत सरकार कमेटी चेयरमैन हैं। डीजीएम फाइनेंस अनिल कुमार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी ईआई ट्यूलिप लकड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक टाउन सर्विस अभिषेक कुमार, जूनियर ऑफिसर एजूकेशन देवजीत गायन, आईएसपी के सेवानिवृत कर्मी देवाशीष लाहिड़ी को रखा गया है। सेल आईएसपी बर्नपुर ब्वायज स्कूल  प्राइमरी में सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल शुरू करने की तैयारी में है।


वहीं  कर्मचारियों की ओर से मांग उठ रही है। स्कूल के नाम पर लूट न मचे इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। जिस तरह से रांची में संचालित डीपीएस द्वारा सेल कर्मियों को रियायत दी जाती है। उसी तरह से यहां भी रियायत की व्यवस्था होनी चाहिए। ऐसा न हो ट्रस्ट की आड़ में कुछ लोग निजी स्वार्थ साधे और हजारों कर्मचारियों को भारी भरकम फीस चुकानी पड़े।

Leave a Reply