ASANSOL

WBP 30 इंस्पेक्टरों का तबादला, ADPC में आए दो

बंगाल मिरर, एस सिंह: WBP 30 इंस्पेक्टरों का तबादला, ADPC में आए दो। राज्य पुलिस के 30 इंस्पेक्टर के तबादले का आदेश जारी किया गया है आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नर को दो इंस्पेक्टर मिले हैं विकास दत्त का चितरंजन का प्रभारी बनाया गया है। पश्चिम मिदनापुर से कवि रंजन सिन्ह एडीपीसी में आए हैं। पूर्व बर्धमान के प्रभारी दिवेंदु दास को बारासात के हबरा का सीआई बना दिया गया है। आद्रा का आईसी सुबीर पाल को बनाया गया है।

Leave a Reply