ASANSOL

रयान जैन ने इंटरनेशनल टैलेंट हंट में जीता अवार्ड

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल एक्सेल किड्स का स्टूडेंट रयान जैन, ने जनवरी महीने में जनरल नॉलेज और लॉजिकल थिंकिंग विषय पर Aristo kids Educational कंपनी द्वारा इस वर्ष आयोजित इंटरनेशनल टैलेंट हंट प्रतियोगिता मे 750 से ज्यादा प्रतिभागियों मे उत्तीर्ण कर अवार्ड प्राप्त किया।
एक्सेल किड्स की डायरेक्टर मधु डुमरेवाल ने बताया, उनके सेंटर मे बच्चों के लिए ब्रेन & स्किल डेवलपमेंट ऑनलाइन क्लास होती हैँ, जैसे वैदिक मैथ्स, जनरल नॉलेज, लॉजिकल थिंकिंग, मैथ्स पल्स, मैजिक टेबल्स, किद्ज़विकी, क्विक थिंक, चैस कोचिंग, आदि कोर्सेज हैँ, जिनसे बच्चों की मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। उनका कहना है, की आज के कम्पटिटिव युग मे बच्चों को स्कूल की पढ़ाई के साथ यह सब भी सीखना अति आवश्यक हो गया है, क्यूंकि सब कुछ डिजिटल हो रहा है और हर तरह की पढ़ाई मे गणित, कैलकुलेशन और लॉजिक का अति महत्व है। और इन सारे कोर्सेज से बच्चों के मानसिक छमता और आत्मविश्वास मे वृद्धि होती है।


बता दें रयान जैन, आसनसोल संत पत्रिक्स स्कूल की सातवीं क्लास का छात्र है। उनके पिता विनीत जैन एवं माता ज्योति जैन, उसकी इस प्रतिभागिता और उत्कृष्टता से काफी खुश है। रयान की माता ने कहा की रयान बहुत मेहनती है और वो उसे हमेशा इस तरह की एक्स्ट्रा कर्रिकुलर एक्टिविटी मे पार्टिसिपेट करवाती हैँ। चैस मे भी रयान ने अब तक कई टूर्नामेंट्स खेले और अवार्ड्स भी प्राप्त किये हैँ। अपने दोनो बच्चों अरीन और रयान को  शुरु से एक्सेल किड्स मे हर कोर्स करवाया। उन्होंने एक्सेल किड्स का धन्यवाद दिया, जो बच्चों के सही मार्गदर्शन में सहायक हैं।

Leave a Reply