Asansol निगम आयुक्त का चैंबर ने किया स्वागत, ट्रेड लाइसेंस प्रक्रिया सरल करने की मांग
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स द्वारा आसनसोल नगर निगम के नये कमिश्नर श राजू मिश्रा का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं साथ ही साथ एक मेमोरंडम भी दिया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष ओम प्रकाश बागड़िया, सचिव शम्भू नाथ झा, उपाध्यक्ष विनय शर्मा एवं संतोष देता , रितिक घटक , श्री मुरली, विजय माखरीया उपस्थित थे । सचिव शम्भू नाथ झा ने कहा कि सर्वप्रथम हम सभी आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के तरफ से आसनसोल में आपका स्वागत करतें हैं । आपका ध्यान निम्नलिखित विषयों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं ।
1. नगर निगम में नया ट्रेड़ लाईसेंस बनाना एवं renewal करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाय । 2. जल्द से जल्द ट्रेड़ लाइसेंस कैम्प की व्यवस्था की जाय जिससे नगर निगम के आय में बढ़ोतरी होगी । 3. आसनसोल बाजार को तरीके से व्यवस्थित करने के लिए आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के प्रतिनिधियों के साथ आसनसोल बाजार का मुआयना करने का समय निर्धारित करें । 4. होल्डिंग टैक्स एवं कामर्शियल वाटर टैक्स में सरकार से अनुरोध कर कुछ रिवेट दिलाने की व्यवस्था करें ।
- SAIL ISP हजारों ठेका श्रमिक लगेंगे, स्थानीय को मिले प्राथमिकता
- जल नहीं बचा तो जीवन को कैसे सुरक्षित करेंगे : यशोदा नंदन जी महाराज
- डीओ सिंडिकेट की तर्ज पर वसूली मांगने का आरोप, गिरफ्तार
- Coal Smuggling Case ट्रायल के पहले दिन 2 कोल इंडिया अधिकारियों की गवाही
- আসানসোল চেম্বার অফ কমার্স অ্যান্ড ইন্ডাস্ট্রি উদ্যোক্তা, ২৩ জানুয়ারি প্রয়াত বুলু চ্যাটার্জীর স্মৃতিতে ম্যারাথন