ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANCOVID 19KULTI-BARAKARPURULIA-BANKURARANIGANJ-JAMURIAWest Bengalव्यापार जगत

राज्य में फिर बदली लॉकडाउन की तिथि

बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य के मुख्य सचिव ने निर्देश जारी कर लॉकडाउन की तिथि फिर बदल दी है। अब राज्य में 20 अगस्त गुरुवार, 21 अगस्त शुक्रवार, 27 अगस्त गुरुवार तथा 31 अगस्त सोमवार को लॉकडाउन होगा। यानि की अब 28 अगस्त को लॉकडाउन नहीं होगा। लॉकडाउन की तिथियों में यह चौथी बार बदलाव किया गया है।मुख्य सचिव ने निर्देश जारी कर कहा है कि अंतिम सप्ताह में लगातार छुट्टियों से व्यापार एवं कारोबार प्रभावित होगा इसलिए 28 अगस्त को लॉकडाउन नहीं करने का निर्णय लिया गया है अब राज में सिर्फ 20 अगस्त 21 अगस्त 27 और 31 अगस्त को होगा। इसके पहले घोषणा के कुछ घंटों के अंदर ही दो बार बदलाव किये गये थे। मनसा पूजा को लेकर 16 व 17 को लॉकडाउन में राहत की मांग को सरकार ने माना था। इसके पहले रक्षाबंधन के मद्देनजर 2 अगस्त, आदिवासी दिवस के मद्देनजर 9 अगस्त तथा गणेश पूजा के मद्देनजर 22 अगस्त का लॉकडाउन वापस ले लिया गया था।

One thought on “राज्य में फिर बदली लॉकडाउन की तिथि

  • Charan Guru Priet Pal Singh

    Good Governess by the Govt for the people of Bengal.

    Reply

Leave a Reply