ASANSOL

रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी ने स्वेटर वितरित किया

बंगाल मिरर, आसनसोल : रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी ने पचगछिया में सिद्धु कानू एफसी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया।  वितरण रोटरी 3240 के डीजी नीलेश अग्रवाल एवं जोन-1 एजी अभिषेक डोकानिया द्वारा किया गया।   इन बच्चों को भोजन के पैकेट भी वितरित किये। स्वेटर और पैकेट पाकर बच्चे काफी प्रसन्न हुए।

इस अवसर पर रोटरी क्लब आफ आसनसोल ग्रीन सिटी के अध्यक्ष: पल्लव केजरीवाल, आईपीपी: बिबेक बर्नवाल, सचिव: अनुप केडिया, कोषाध्यक्ष: रोहित क्याल, सदस्य: विशाल जालान, विवेक खेतान, विकाश गोयल और मनीषा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply