ASANSOL

Khalistani Row : बीजेपी सिख समाज से मांगे माफ़ी : सुरजीत सिंह मक्कड़

Burnpur में थाने पर प्रदर्शन, दुर्गापुर में हाइवे जाम

बंगाल मिरर, आसनसोल :( Khalistani Row ) बुधवार के दिन आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कोर्ट मोड दफ्तर पर आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी , सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से संदेश खाली में पुलिस ऑफिसर आईपीएस जसप्रीत सिंह को  अपनी ड्यूटी करने के दौरान भाजपा द्वारा खालिस्तान कहा जाने का विरोध किया।
आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह,  उप प्रधान सह संस्था के फाउंडर प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि जिस तरह से संदेश खाली में सिख आईपीएस ऑफिसर जसप्रीत सिंह को  बीजेपी द्वारा ड्यूटी के दौरान उन्हें खालिस्तान कहा गया है ,  उसका हम लोग जबरदस्त विरोध करते हैं बीजेपी को इसकी माफ़ी पुरे सिख समाज से मांगनी पड़ेगी, सिख कौम हर समय शांतिप्रिया ढंग से रहती है और पूरे विश्व की शांति की कामना अपने अरदास में करती है , लेकिन एक पगड़ी पहने हुए पुलिस ऑफिसर को इस तरह से सरेआम खालिस्तान कहा गया इसकी हम लोग सख्त निंदा करते हैं ,.

आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव तरसेम सिंह तथा सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान हरजीत सिंह बग्गा ने कहा कि सिख  समाज हर समय पूरे संसार के भला चाहती है,  नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने शरबत का भला अर्थात पूरी दुनिया का भला चाहती है,  कभी भी जब दुनिया में आबता आई है  कोरोना काल हो या फिर भूकंप पीड़ित या फिर कुछ अन्य घटनाएं सिख मानवता की सेवा करने के लिए आगे आए हैं और सिख की पगड़ी को इस तरह से देखकर राजनीतिक दलों द्वारा खालिस्तान कहा जा रहा है इसका हम लोग तीव्र विरोध करते हैं, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रणजीत सिंह  दोल,  गोबिंद नगर गुरुद्वारा खालसा सिख संगत के प्रधान सतनाम सिंह ने कहा कि इस मुद्दे को पार्लियामेंट में उठाना चाहिए ताकि किसी भी सीख को कोई भी राजनीतिक दल हो या आम नागरिक हो खालितानी कहने की  हिम्मत ना करें कि बीजेपी  द्वारा खालिस्तानी कहने का इन सभी को माफी मांगनी होगी पूरे सिख समाज से।


कार्यक्रम में सुरजीत सिंह मक्कड़,  जगदीश सिंह,  तरसेम सिंह , हरजीत सिंह बग्गा,  रणजीत सिंह डोल,  सोहन सिंह , सतनाम सिंह,  सोहन सिंह , राजन सिंह बग्गा , सतपाल सिंह किर  संतोख सिंह, सुखविंदर सिंह बिट्टा गुरदीप सिंह डांग , बिल्लू सिंह , बॉबी सिंह पाली सिंह,  मंगा सिंह , मनदीप सिंह लाली, टिंकू कपूर, कर्मपाल सिंग जसपाल सिंह के अलावा अन्य सिख समाज के लोग उपस्थित थे।

भाजपा के आन्दोलन के दौरान संदेशखाली में कथित तौर पर सुवेंदु अधिकारी द्वारा एक सिख आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहकर संबोधित किये जाने को लेकर एक ओर जहां भाजपा बैकफुट पर दिख रही है। वहीं सिख समुदाय में इसे लेकर आक्रोश थम नहीं रहा है। इसके विरोध में सिखों द्वारा राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बुधवार दोपहर को दुर्गापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 को सिख समुदाय के लोगों द्वारा जाम कर दिया. उन्होंने दुर्गापुर के पियाला कालीबाड़ी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया और धरने पर बैठ गये. मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद आन्दोलन से हटे।

आज बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में हीरापुर थाने में सिख समाज की तरफ से कल भाजपा नेता शुऐ अधिकारी द्वारा जसप्रीत सिंह नामक एक सिख आईपीएस ऑफिसर को खालिस्तान कहने के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया इस बारे में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि कल संदेश खाली में जो घटना हुई थी उसके विरोध में सिख समाज की तरफ से आज विरोध जताया जा रहा है उन्होंने कहा कि कल जिस तरह से सिख समाज के एक आईपीएस अधिकारी को अपमानित किया गया था इसके खिलाफ सिख समाज के लोगों में नाराजगी है और इस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से अपने नाराजगी को जाहिर किया जा रहा है और राज्य सरकार तक यह बात पहुंचाई जा रही है कि उस घटना से सिख समाज आहत हुआ है उन्होंने कहा कि कल जिस तरह से जसप्रीत सिंह नामक एक सिख आईपीएस अधिकारी को अपनी ड्यूटी के दौरान अपमानित किया गया था उसके खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *