ASANSOL

Neyamatpur में शव के साथ जीटी रोड जाम, लाठीचार्ज, होटल में फॉरेंसिक टीम

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के कुमारपुर स्थित राजराजेश्वरी होटल से  युवक का गोली लगा शव मिलने के बाद दुर्गापुर से फॉरेंसिक टीम जांच के लिए होटल पहुंची वहीं नियामतपुर में स्थानीय लोगों ने मामले की सही जांच की मांग पर शव के साथ जीटी रोड जाम कर दिया। दोपहर से शाम तक घंटों जीटी रोड जाम रहा। पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम हटाया। इस घटना से नियामतपुर इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं फॉरेंसिंक टीम ने  कमरे की छानबीन की जिस कमरे से युवक की लाश मिली थी होटल में उस युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या इसे लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। हालांकि पुलिस प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला बता रही है लेकिन मृतक रोहन राम के परिजन इसे मानने को तैयार नहीं है। वहीं रोहन एक लड़की के साथ उस होटल में आया था। लोगों की मांग है कि उससे पूछताछ की जाये।

आसनसोल में होटल के कमरे में गोली लगने से मृत युवक के शव को लेकर न्याय की मांग को लेकर युवक के परिजनों, पड़ोसियों और इलाके के लोगों ने कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर में जीटी रोड को जाम कर दिया. आसनसोल बराकर रोड पर जीटी रोड के नियामतपुरमोड़ पर बुधवार शाम साढ़े चार बजे से नाकाबंदी के कारण वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। पूरे इलाके में काफी तनाव फैल गया. खबर पाकर कुल्टी थाना और नियामतपुर चौकी की बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाके में आई देर शाम लाठीचार्ज कर पुलिस ने लोगों को खदेड़ा.

Leave a Reply