ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP में RFID चालू, आने-जानेवालों पर रहेगी पैनी नजर

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( SAIL ISP Latest News ) बर्नपुर स्थित सेल इस्को स्टील प्लांट  में आरएफआईडी मशीन से प्लांट में आने-जाने वाले कर्मचारियों पर नजर रखी जा रही । इस मशीन के चालू होने से अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक लगेगी। गौर्तलब है कि यहां लोहा चोरी को लेकर लगातार आरोप लगते रहे हैं।वहीं धीरे- धीरे सेल के अन्य प्लांटों में भी इसे लागू करने की तैयारी चल रही है। 

आईएसपी प्रबंधन सेल के दिशा-निर्देश पर प्लांट में सुरक्षा के मद्देनजर आरएफआईडी मशीन लगाई है।  बर्नपुर में आरएफआईडी मशीन काफी पहले ही लगाई जा चुकी थी लेकिन अब इसका उपयोग शुरू किया गया। इसे  20 फरवरी से लागू कर दिया गया है। इस मशीन का इस्तेमाल शुरू होने के बाद यह सुनिश्चत हो जाएगा कि प्लांट में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले कर्मचारियों से लेकर ठेका श्रमिक व अन्य वहीं हैं जिन्हें सीआईएसएफ द्वारा गेट पास जारी किया गया है। अनधिकृत कोई भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया गया है। आरएफआईडी मशीन से सीधे तौर पर अटेंडेंस का संबंध नहीं है। बर्नपुर में आरएफआईडी मशीन का इस्तेमाल शुरू होने के बाद अन्य प्लांटों में धीरे- धीरे इसे लागू करने की तैयारी है। 

Leave a Reply