जोहरमल जालान स्कूल के सेवानिवृत शिक्षक को दी गई विदाई
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के जोहरमल जालान स्कूल के सेवानिवृत शिक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह का विदाई समारोह आज आयोजित किया गया। स्कूल में प्रधानाध्यापक का इंद्राणी चट्टोपाध्याय के नेतृत्व में स्कूल के शिक्षकों और कर्मियों ने उन्हें सम्मानित कर विदाई दी। प्रफुल्ल कुमार सिंह भूगोल विषय के सहायक शिक्षक थे उन्होंने करीब 30 वर्षों तक सेवा दी।




विदाई समारोह में विद्यालय के शिक्षक अमितद्युति घोष सैकत चट्टोपाध्याय, सज्जन कुमार, रुपेश विश्वकर्मा ,पप्पू रजक, सुमंत बास्की, उपेंद्र प्रसाद दिनेश पांडे आदि उपस्थित थे।