BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANRANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज और चित्तरंजन के थाना प्रभारी का तबादला

बंगाल मिरर एस सिंह, रानीगंज: रानीगंज थाना के प्रभारी का एक बार फिर से तबादला कर दिया गया है, इस बार आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के चित्तरंजन थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास दत्ता को रानीगंज का आईसी बनाया गया है। वहीं रानीगंज थाने के प्रभारी  सुशिम गंगोपाध्याय को राज्य पुलिस के आईबी  में भेजा गया है, जबकि इंस्पेक्टर शेख इस्माइल अली को चित्तरंजन थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Leave a Reply