DURGAPUR

Durgapur Steel Plant Accident : पांच कर्मी घायल

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur Steel Plant Accident ) दुर्गापुर स्टील प्लांट में फिर हादसा हुआ।  पिछले कुछ सालों में एक के बाद एक हादसों में कई मजदूरों की जान जा चुकी है. गुरुवार को स्टील प्लांट के अंदर ब्लास्ट फर्नेस कन्वर्टर ब्लास्ट से दहल गया। इस हादसे में पांच कर्मी घायल हो गये हैं। 

 सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की सुबह दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के अंदर ब्लास्ट फर्नेस कन्वर्टर में आग लगने से पांच कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें दो प्रशिक्षु, दो ठेका कर्मी और एक स्थायी कर्मी हैं. गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को पहले ही दुर्गापुर मुख्य अस्पताल भेजा गया था, जिसके बाद हालत बिगड़ने पर घायल श्रमिकों को विधाननगर, दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। घायल मजदूरों की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि दुर्गापुर स्टील अथॉरिटी ने पहले ही दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

सीनियर मैनेजर पृथ्वीराज राय, एस ढांगर-ट्रेनी और बीके -ट्रेनी को पहले डीएसपी हॉस्पिटल से मिशन हॉस्पिटल रेफर किया गया था। बाद में कर्मचारी सोमनाथ घोष और ठेका मजदूर चितरंजन मंडल को भी रेफर किया गया है।

Leave a Reply