SAIL ISP ठेका कर्मियों के AWA वृद्धि का निर्देश जारी
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : (SAIL ISP News ) सेल आईएसपी में कार्यरत हजारों ठेका श्रमिकों के लिए बढ़े हुए अतिरक्त भत्ता ( एडब्लूए) को इसी महीने से लागू कर दिया गया है। सेल आईएसपी द्वारा इससे संबंधित निर्देश भी जारी कर दिया गया है। यानि की ठेका कर्मियों को अप्रैल महीने में बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। उल्लेखनीय है कि एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक में ठेका कर्मियों के एडब्लूए वृद्धि पर सहमति बनी थी।




सेल आईएसपी के डीजीएम कार्मिक अभिजीत सेन सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार एडिशनल वेलफेयर अलाउंस (एडब्लूए ) जो पहले ठेका कर्मियों के लिए 80.77 रुपये प्रतिदिन था इसे बढ़ाकर 126.92 रुपये किया गया है। यानि की पहले ठेका कर्मियों को अधिकतम एडब्लूए 2100 रुपये मिलताथा अब वह 3300 रुपये हो गया है। यह एक मार्च 2024 से प्रभावी होगा। वहीं प्रोजेक्ट और एक्पेंशन साइट पर कार्यरत ठेका कर्मियों केलिए लागू नहीं होगा।
मजदूरो को नही ठेकेदार को मिलेगा चुतिया बनाते है बीएसपी वाले
ठेका श्रमिकों का सिर्फ शोषण होता है और होता रहेगा जब तक सेल में ठेकेदारी प्रथा रहेगी, पहले ठेकेदारी प्रथा बंद करवाओ तभी मजदूरों को उनका हक मिल सकता है।