ASANSOL

Asansol : हाकर का खून से सना शव मिलने से सनसनी, मर्डर की आशंका

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म इलाके मे स्थित रेलवे क्वाटर के पास एक हॉकर का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है, मौके पर मौजूद लोगों की अगर माने तो हॉकर पुराना स्टेशन इलाके से आता था और रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों मे सवार यात्रियों को पिने का पानी का बोतल बेचता था, मृतक का नाम मोहमद सोनू 25 वर्ष बताया जा रहा है, बताया यह भी जा रहा है की वह शादी सुदा भी है और उसके तीन बच्चे भी हैं,

मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है की सोनू काफी शांत शवभाव का युवक था, उसकी किसी के साथ कोई भी प्रकार का रंजिश नही था, कभी -कभी वह अपने साथियों के साथ नशा कर लेता था, लोगों का कहना है की किसी ने नशे के हालत मे ही उसकी हत्या कर दी है, उसके साथ छिंतई करने के मकशद से, लोगों ने यह भी बताया की सोनू के शव के बगल मे एक बड़ा सा पत्थर पाया गया है जिस पत्थर पर सोनू का रक्त लगा हुआ है, जिससे यह साफ प्रतीत होता है की सोनू को उस पत्थर से ही उसके सर पर वार किया गया है जिससे उसकी मौत हो गई है,

वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुँची नॉर्थ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शव को पॉस्मार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जाँच मे जुट गई है, की आखिरकार सोनू की मौत के पीछे किसका हाथ है और उसकी किस कारण किस मकसद से हत्या की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *