ASANSOL

Asansol : 28 लाख से बनेगी यज्ञशाला, मेयर ने किया शिलान्यास

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 58 नंबर वार्ड इलाके में आज मेयर विधान उपाध्याय द्वारा एक यज्ञशाला का शिलान्यास किया गया इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय के अलावा वार्ड के पार्षद संजय नोनिया, वरिष्ठ टीएमसी नेता रोहित नोनिया, विनोद साव सहित क्षेत्र के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि वह कुछ दिनों पहले यहां पर एक कंबल वितरण कार्यक्रम में आए थे तब यहां के लोगों ने यज्ञशाला के निर्माण का अनुरोध किया था तब उन्होंने इसकी अनुमति प्रदान की थी लेकिन उनको उम्मीद नहीं थी कि यह काम इतनी जल्दी शुरु हो जाएगा 

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छा काम हुआ है और इसके लिए उन्होंने इस काम से जुड़े सभी को बधाई दी वहीं वार्ड पार्षद संजय नोनिया ने कहा कि इलाके के लोगों ने यहां पर एक यज्ञशाला के निर्माण का अनुरोध किया था मेयर ने उनके अनुरोध पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इसकी अनुमति प्रदान की और आसनसोल नगर निगम की तरफ से आर्थिक सहयोग से इस यज्ञशाला का निर्माण किया जा रहा है आज से काम की शुरुआत हो गई आने वाले तीन से चार महीने के अंदर इसका निर्माण हो जाएगा उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में 28 लाख रुपए की लागत आएगी

Leave a Reply