Asansol और Durgapur में भाजपा भूमिपुत्र को दे सकती है टिकट, यह है रेस में सबसे आगे
Pawan Singh का पोस्ट चुनाव लड़ूंगा
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol और Durgapur में भाजपा भूमिपुत्र को दे सकती है टिकट, यह है रेस में सबसे आगे। भारतीय जनता पार्टी आसनसोल और दुर्गापुर में किसी टिकट देगी इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है संभावना है कि किसी भूमिपुत्र को यहां से प्रत्याशी बनाया जा सकता है वहीं इसी बीच पवन सिंह ने ट्वीट किया है कि वह चुनाव लड़ेंगे लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगे इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है। तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल से जहां एक ओर शत्रुघ्न सिन्हा तो दुर्गापुर से कीर्ति आजाद को प्रत्याशी बनाया है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आसनसोल में गुटबाजी को देखते हुए पार्टी ऐसे नाम पर सहमति बनाने में ड्यूटी है जिसे लिखो कोई विवाद ना हो। ऐसे में आसनसोल से एस एस अहलूवालिया वालिया का नाम भी चर्चा में आ गया है। वही दुर्गापुर से अग्निमित्र पाल को प्रत्याशी बन सकती है।