West Bengal

Poll Dates In West Bengal : पश्चिम बंगाल में कहां और कब मतदान?

बंगाल  मिरर, विशेष संवाददाता : ( Poll Dates In West Bengal ) पश्चिम बंगाल में कहां और कब मतदान? देश में आम चुनावों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। पश्चिम बंगाल में इस बार भी सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में उत्तर बंगाल के तीन सीटों से शुरूआत होगी और एक जून को कोलकाता एवं आसपास के नौ सीटों पर मतदान के साथ संपन्न होगी। आसनसोल और दुर्गापुर में 13 मई को वोट डाले जायेंगे।

पहला चरण (19 अप्रैल) – कोचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी

दूसरा चरण (26 अप्रैल) – रायगंज, बालुरघाट, दार्जिलिंग

तीसरा चरण (7 मई) – मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद, जंगीपुर

चौथा चरण (13 मई) – बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बोलपुर, बीरभूम, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल

पांचवां चरण (20 मई) – श्रीरामपुर, बैरकपुर, हुगली, बनगांव, हावड़ा, उलुबेरिया, आरामबाग

छठा चरण (25 मई) – पुरुलिया, बांकुरा, मेदिनीपुर, कांथी, तमलुक, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, बिष्णुपुर

सातवां चरण (1 जून) – उत्तरी कोलकाता, दक्षिणी कोलकाता, जादवपुर, जॉयनगर, बशीरहाट, बारासात, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, दम दम

Leave a Reply