Burnpur आजाद नगर में पुराने विवाद में चली भुजाली, 5 घायल
बंगाल मिरर, एस सिंह : पुरानी रंजिश को लेकर हीरापुर थाना अंतर्गत वार्ड 83 में आजाद नगर के 10 नंबर रोड के निवासी मोहम्मद आफताब के घर में 5 लोगों पर भुजली से हमला करने का आरोप पास के ही लोगों पर लगा है l घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है l हमले में आफताब के 3 बेटे और 2 बेटी घायल हो गये है l घायल की मां ने कहा की इफ्तार के लिए सब घर पे थे तभी बाहर से पास के ही रफिक का बेटा आया और उनलोगों पर हमला कर दिया l घटना की ख़बर पा कर हीरापुर थाना की पुलिस मौक़े पर पंहुची l बताया जा रहा आपसी रंजिश के कारण ये हमला हुआ है फिलहाल हमलावर फरार बताया जा रहा है l