ASANSOL

GST अभियान चुनाव तक रोकें, वरना होगा नुकसान : झा

बंगाल मिरर, आसनसोल : नियामतपुर में जीएसटी की छापेमारी के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन की घटना के बादआससोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने जीएसटी विभाग के कमिश्नर को पत्र लिख कर ऐसी कार्रवाई पर चुनाव तक रोक लगाने की मांग की है।

 चैंबर के सचिव शंभूनाथ झा ने पत्र में कहा है कि सूचना मिली है कि जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसी कार्यवाही पर रोक लगनी चाहिए चुनाव तक। चुनाव का मौसम है यह एक राजनीतिक मुद्दा बन सकता है जो बिक्री कर के हित में नहीं होगा। उन्होंने ऐसी कार्यवाही पर विचार करने को कहा है। मालूम हो कि जीएसटी द्वारा छापेमारी के दौरान बराकर में अधिकारियों को व्यवसायियों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। पुलिस को हस्तक्षेप कर अधिकारियों को किसी तरह वहां से निकाला गया तब जाकर मामला शांत हुआ।

Leave a Reply