ASANSOL

Asansol नगर निगम में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा ?

बंगाल मिरर, आसनसोल। आसनसोल नगर निगम में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है  चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी का कथित हस्ताक्षर किया हुआ अपॉइंटमेंट लेटर बनाकर नगर निगम में नौकरी की कोशिश करने का  सनसनीखेज मामला सामने आया है । इस फर्जी लेटर से बांग्ला सहायता केंद्र में इंचार्ज के पद पर इरफान मीर नामक एक व्यक्ति को अपॉइंटमेंट दिया गया है । जो दिलदारनगर का रहने वाला है।

उसके पास जो लेटर है पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के दस्तखत है लेकिन वह ओरिजिनल नहीं है वह जेरॉक्स या प्रिंट किया हुआ दिख रहा है उसके नीचे अशोक भटनागर अंडर सेक्रेटरी का भी नाम लिखा है इस बारे में जब हमने डिप्टी मेयर वसीम उल हक से बात की तो उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से फर्जी मामला प्रतीत होता है क्योंकि किसी को अपॉइंटमेंट लेटर चेयरमैन नहीं देते कमिश्नर देते हैं । आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन एक वरिष्ठ नेता है और वह कभी भी इस तरह का काम नहीं कर सकते यह जरूर किसी की साजिश है ताकि नगर निगम को बदनाम किया जा सके उन्होंने कहा कि इस बात के जांच की जाएगी और जो भी इसके पीछे दोषी व्यक्ति हैं उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply