SS Ahluwalia ने घाघरबूढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( SS Ahluwalia ) आसनसोल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरिंदर सिंह अहलूवालिया ने आज की सुबह आसनसोल के प्रसिद्ध घाघरबूढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। उनके साथ कुल्टी के विधायक अजय पोद्दार,जिला भाजपा के अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, आशा शर्मा समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यक र्ता और नेता उपस्थित थे ।एसएस अहलूवालिया ने मां घाघरबूढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जिला कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/04/img_20240412_1332355162566787322356746-500x293.jpg)
इसके पहले दुर्गापुर से आसनसोल आने के क्रम में एसएस अहलूवालिया का अंडाल मोड़, रानीगंज मोड़, चांदा मोड़, कालीपहाड़ी मोड़ पर स्वागत किया गया। वहीं देर शाम में वह आसनसोल और बुधा गांव में गाजन उत्सव में शामिल होंगे।
सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कहा कि इससे पहले कई बार वह इस मंदिर में आ चुके हैं और मां का आशीर्वाद ले चुके हैं उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उनको आसनसोल लोकसभा केंद्र से चुनाव और लड़ने के लिए भेजा है और जब वह आसनसोल के अंडल एयरपोर्ट पहुंचे थे तब यहां के लोगों द्वारा उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया उन्होंने कहा कि आसनसोल की जनता ने जिस तरह से उनको प्यार दिया है उनका भरोसा है यह आने वाले चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले जब उन्होंने दार्जिलिंग में बाइचुंग भूटिया के खिलाफ चुनाव लड़ा था तब भी वह काफी लोकप्रिय थे लेकिन उनको जीत हासिल हुई थी और यहां पर भी वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है