ASANSOL

Asansol Ramnavami 10 बजे तक जीटी रोड करें खाली, अस्त्र-शस्त्र, डीजे नहीं

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) आसनसोल के विभिन्न अखाड़ा और रामनवमी आयोजन समिति को लेकर रामनवमी शोभायात्रा के लिए आसनसोल दक्षिण थाना  की ओर से शुक्रवार शाम को नगरनिगम के सभागार में बैठक की गई। इस दौरान शोभायात्रा निकालने के रूट और समय पर चर्चा की गई। इसके साथ आवश्यक निर्देश भी जारी किया। इस दौरान पुलिस की ओर से एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, एसीपी प्रदीप मंडल, एसीपी विश्वजीत नष्कर, पीपी एवं ट्रैफिक प्रभारी, आसनसोल चैंबर के नरेश अग्रवाल, आनंद पारीक, मायुमं के अभिषेक केडिया, सुदीप अग्रवाल, शकील अहमद, पूर्व पार्षद सैफुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

इस दौरान थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए निर्देश जारी करते हुए कहा कि रामनवमी में किसी तरह के अस्त्र – शस्त्र का उपयोग नहीं किया जाएगा। बच्चों को भी इनसे दूर रखा जाएगा। अगर अस्त्र शस्त्र लेकर कोई शामिल होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर रोक रहेगी। सभी कमेटी एक जिम्मेदार व्यक्ति को दायित्व लेकर नजर रखेगा ताकि कोई प्रतिबंधित गाने को न बजाए। उत्साह में अन्य किसी को ठेस नही पहुंचा सकते। सभी का सम्मान करना होगा। पूजा और शोभायात्रा में किसी तरह का कोई नशा, शराब आदि का सेवन न करे। इस दौरान आपत्तिजनक वीडियो को शेयर न करे और न ही अफवाहों पर ध्यान दें।रात 10 बजे तक जीटी रोड को खाली करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply