West Bengal

एफके ग्रुप की सीएसआर पहल से शरबत और ठंडा मिनरल वाटर  वितरण कैंप

बंगाल मिरर, आसनसोल:  एफके ग्रुप के चेयरमैन फिरोज खान ने लोगों को गर्मी से बचाने के लिए कहा कि दिन में तापमान इतना ज्यादा रहता है कि लोगों की हालत खराब हो जाती है  हो जाता है.  ऐसे में एफके ग्रुप के सीएसआर पहल की तरफ से जगह-जगह रोड के किनारे शरबत और कोल्ड मिनरल वाटर की बोतल का कैंप लगाया जा रहा है ।

जहां पर एफके ग्रुप के सीएसआर वालंटियर लोग रोड पर आने जाने वाले मजदूर, श्रमिक, टोटो और ठेला रिक्शा लेकर आ रहे हैं।  वाले के साथ-साथ आम लोगों को ठंडा शरबत पिला रहे हैं और कोल्ड मिनरल वाटर की बोतल दे रहे हैं जिनके लोगों को राहत मिल रही है।  फिरोज खान एफके ने बताया कि अभी गर्मी के मौसम और उच्च तापमान में एफके ग्रुप की तरफ से ऐसा कैंप बहुत सारे अलग-अलग इलाके में चलता रहेगा।  एफके ग्रुप की सीएसआर पहल के मकसद से ही आम लोगों को लाभ मिला है और हर जरूरत में काम आना और राहत पहुंचाना है।

Leave a Reply