ASANSOL

Asansol में Bioscope मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Multiplex in Asansol ) आसनसोल के गैलेक्सी मॉल में फिर से मल्टीप्लेक्स खुल गया है। शुक्रवार को मॉल में बाइस्कोप मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया गया। इस पर टॉलीवुड के कलाकार भी शामिल हुए। यहां  बांग्ला फिल्म का प्रीमियर भी किया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। यहां मल्टीप्लेक्स फिर से चालू होने से शिल्पांचल के सिनेमाप्रेमियों में खुशी देखी जा रही है।

गौरतलब है कि गैलेक्सी मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स कोरोना काल से ही बंद था। अब यहां बाइस्कोप ने नया मल्टीप्लेक्स चालू किया है यहां नये ढंग से इसे सजाया और संवारा भी गया है।

Leave a Reply