PANDESWAR-ANDAL

ECL खदान में हादसा, श्रमिक की मौत

बंगाल मिरर, अंडाल : कोयला खदानों में ईसीएल कर्मियों की सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं। खदान में काम करने  दौरान बुधवार को मजदूर की मौत की खबर सामने आई है। रंजीत बाउरी ( 45 ) ईसीएल कर्मी मंगलवार की रात ड्यूटी पर आये थे। वह अंडरग्राउंड खदान  में काम करते थे। हादसा बुधवार सुबह करीब 7:15 बजे हुआ। कोलियरी सूत्रों के अनुसार खदान के अंदर चाल गिरने से हुई दुर्घटना में रंजीत बाउरी की मौके पर ही मौत हो गयी। 

घटना अंडाल के जामबाद कोलियरी के पिट नंबर 4 पर हुई। कोलियरी में इस दिन हुए हादसे के बाद  मजदूरों ने खदान में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। खदान श्रमिकों और मृतक के परिवार के सदस्य को तत्काल नौकरी देने और ईसीएल नियमों के अनुसार उचित मुआवजे की मांग को लेकर खनन कार्य बंद कर प्रदर्शन किया। प्रबंधन द्वारा सभी मांगें मानने के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया।

Leave a Reply