ASANSOL

शिल्पांचल के कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर दबिश !

बंगाल मिरर, एस सिंह : शिल्पांचल के कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर दबिश !शिल्पांचल में आयकर विभाग की छापेमारी चलने से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है । बताया जा रहा है कि रानीगंज में 2 और बर्णपुर में ‌ व्यवसायी के घर पर कल शाम से ही आयकर विभाग के अधिकारी पंहुचे है । अभी तक तलाशी जारी है ।

बर्णपुर के पुरानाहाट के रहनेवाले शम्भू अग्रवाल के यँहा इनकम टैक्स के अधिकारी जाँच कर रहे है, तो वंही रानीगंज में बाजोरिया एवं   खेतान के यँहा आयकर का तलाशी अभियान चलने की ख़बर मिल रही है । फिलहाल अभी आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता कि यह रूटिंग चेकिंग है या छापमारी की गई है ।

Leave a Reply