Asansol नगरनिगम सीएम के निर्देश लागू करने को तत्पर
बंगाल मिरर, आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल तौरपर प्रशासनिक बैठक की। आसनसोल नगर निगम कार्यालय में बैठक में मेयर बिधान उपाध्याय, निगम आयुक्त राजू मिश्रा, उपमेयर वसीम उल हक समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी कार्यालय में अधिक बिजली बिल को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने लाइट-पंखे का उपयोग कम करने, एसी को 26 डिग्री से ऊपर नहीं चलाने तथा प्रत्येक कार्यालय के ऊपर सोलर पैनल लगाने का भी निर्देश दिया।




इसके साथ ही अतिक्रमण को लेकर भी सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। सीएम की बैठक समाप्त होने के बाद मेयर और निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सीएम ने जो निर्देश दिए हैं। उसका सख्ती से पालन किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। बिजली बचत पर विशेष जोर देने को कहा। इसके साथ ही सरकारी जमीन पर भी अवैध कब्जा रोकने के लिए कड़ा कदम उठाने को कहा।