कविता उत्सव में जिले भर के कवियों ने बांधा समां
बंगाल मिरर, आसनसोल: कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम आफ बंगाल द्वारा मंगलवार को जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में आसनसोल के गुजरात भवन में कविता उत्सव का आयोजन किया गया। यहां आसनसोल के अलावा जामुड़िया, रानीगंज, बराकर आदि इलाकों से सिर्फ हिंदी नहीं बल्कि बंगाल और उर्दू के भी कवि आए थे। मौके पर इन कवियों ने बांग्ला के साथ साथ हिंदी और उर्दू में भी कविता पाठ किया।
इस बारे में जितेंद्र तिवारी ने बताया कि कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम आफ बंगाल के तरफ से पूरे बंगाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आसनसोल में इस कविता उत्सव का आयोजन किया गया। यहां पर आसनसोल विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न भाषा के लोगों ने एक मंच पर आकर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति का अनेकता में एकता का संदेश दिया। इसमें भाग लेने वाले कवियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।