Asansol में AUMBRE STORY का उद्घाटन किया मेयर ने
बंगाल मिरर, आसनसोल, सौरदीप्तो सेनगुप्ता:
आजकल लोगों के पास समय बहुत कम है वह यह चाहते हैं कि जब वह किसी चीज की खरीदारी करने के लिए निकले तो उन्हें सारी चीजें एक ही जगह पर मिल जाए लोगों की इसी जरूरत और मांग को समझते हुए आज आसनसोल के भगत सिंह मोड में ओमरे स्टोरी नामक एक शोरूम का उद्घाटन हुआ यहां पर स्किपर ब्रांड के होम डेकोर के साजो समान भी उपलब्ध रहेंगे ओमरे स्टोरी में महिलाओं के इंडो वेस्टर्न परिधान गहने बैग सहित सोफा कवर और अन्य घरेलू सामान उपलब्ध रहेंगे स्टोर का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर प्रियांका चोपड़ा ( पार्टनर) और बिन्नी सलूजा ( पार्टनर) अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पश्चिम बंग प्रांत की प्रांतीय संपादिका मधु डुमरेवाल विशिष्ट उद्योगपति नरेश अग्रवाल, सोमनाथ बिस्वाल, के अलावा शहर के अन्य विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे यहां मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि आज इस स्टोर में आकर उनको बहुत खुशी हो रही है जिस तरह से यहां पर आसनसोल के लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए भगत सिंह मोड पर इस स्टोर का उद्घाटन हुआ वह काबिले तारीफ है ।
उन्होंने कहा कि इस स्टोर के संचालन की जिम्मेदारी महिलाओं द्वारा उठाई गई है यह बहुत ही अच्छी बात है उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी चाहती है कि महिलाएं आगे बढ़े और महिला सशक्तिकरण के दिशा में आज इस स्टोर का उद्घाटन एक बहुत बड़ी बात है वही मधु डूमरेवाल ने भी स्टोर के उद्घाटन के लिए स्टोर की संचालिका प्रियंका चोपड़ा को बधाई दी उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह आगे आ रही हैं यह बहुत खुशी की बात है कि महिलाएं अब अपने घर की चार दिवारी से बढ़कर इस तरह के उद्योग में पांव पसार रहीं हैं यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर है उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और उनकी पूरी टीम को बधाई दी की आने वाले समय में यह स्टोर और तरक्की करें ।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस स्टोर में महिलाओं के विभिन्न परिधान बैग और अन्य घरेलू सामानों का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है वह बहुत अच्छा है और आसनसोल में इस तरह के एक स्टोर की बहुत ज्यादा जरूरत थी इस स्टोर के खुल जाने से आसनसोल के लोगों को काफी सहूलियत होगी वही नरेश अग्रवाल ने भी इस स्टोर के खुल जाने पर बधाई देते हुए कहा कि हर क्षेत्र में व्यापार को आगे बढ़ाने की जरूरत है व्यापार आगे बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर पैदा होंगे और यहां यह दुगनी खुशी की बात है कि इस व्यापार को आगे बढ़ाने में महिलाओं द्वारा कही पहल की गई है जिस तरह से प्रियंका चोपड़ा और उनकी पूरी टीम ने इस स्टोर की शुरुआत की है उससे यही साबित होता है कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है और वह चाहे तो सब कुछ कर सकतीं हैं ।
इस स्टोर की प्रोपराइटर प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि काफी दिनों से उनकी यह इच्छा थी कि इस तरह का एक स्टोर खोला जाए जहां पर महिलाओं के इंडो वेस्टर्न परिधानों के अलावा घरेलू जरूरत के विभिन्न सामान उपलब्ध हो जिससे कि ग्राहकों को अपने हर जरूरत के समान के लिए इधर-उधर दौड़ना ना पड़े एक ही जगह पर उनको सारे सामान उपलब्ध हो जाए इसी सोच को ध्यान में रखते हुए इस स्टोर का उद्घाटन किया गया है उन्होंने कहा कि यहां पर जिस तरह से महिलाओं के लिए विभिन्न इंडो वेस्टर्न परिधान उपलब्ध है विभिन्न आधुनिक फैशन के बैग उपलब्ध हैं पर्दे इसके अलावा सोफा कवर गहने भी यहां पर मिल जाएंगे जिससे कि ग्राहकों को दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वहीं हमने इस स्टोर के परिधानों के विभाग की प्रभारी श्वेता ने बताया कि यहां पर महिलाओं के लिए विभिन्न इंडो वेस्टर्न स्टाइल के कपड़े उपलब्ध हैं इनमें से ज्यादातर कपड़ों को हाथ से बनाया गया है और पूरे भारत से इन्हें चुन चुन कर लाया गया है इसके अलावा अगर कोई महिला चाहे तो उसके लिए इस स्टोर में ही कपड़ों को डिजाइन करके भी दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इस स्टोर में महिलाओं के सभी इंडो वेस्टर्न परिधानों की मांग को पूरा किया जाएगा।