भगत सिंह चौक पर नौजवान पंजाबी सभा ने स्वतंत्रता दिवस मनाया
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के भगत सिंह चौक पर नौजवान पंजाबी सभा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के माननीय मंत्री मलय घटक एवं आसनसोल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर चंद्र कुंडू मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ की गई। इसके बाद दोनों विशिष्ट अतिथि के द्वारा तिरंगा फहराया गया।
राहगीरों के बीच लड्डू का वितरण किया गया। बच्चों को चॉकलेट एवं केक दी गई नौजवान पंजाबी सभा के अध्यक्ष अजित सिंह ने बताया कि पंजाबी सभा ने २३.०३.१९८३ को आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर शहीद ए आज़म भगत सिंह की मूर्ति स्थापित की गई थी। आज 41 वर्षों के बाद पहली बार यहां पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया यह हम सबके लिए गर्व की बात है। मंच का संचालन सचिव रघुवीर सिंह ने किया।