Asansol : पानी की मांग पर सड़क की घेराबंदी कर प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 57 के छोटादिघारी माझी पाड़ा के नागरिक कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहें है इसके पहले भी उन्होंने पार्षद का घेराव किया था इसके बावजूद समस्या हल नही हुई तो उन्होंने बुधवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया सड़क को बांस से घेराबंदी कर बाल्टी बर्तन रख कर नागरिकों ने प्रदर्शन किया नागरिक स्थानीय पार्षद पर आक्रोश जता रहे थे l घटना की ख़बर पाकर बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी घटनास्थल पंहुचे और लोग को समझाने की कोशिश की उन्होंने कहा की पाइप लाइन खराब होने के कारण समस्या हुई थी। समस्या सुलझा लिया जायेगा दो दिन के अंदर पानी मिलेगा।
स्थानीय महिलाओं ने कहा की पार्षद जान बूझ कर हमारे साथ ऐसा करते है नहीं तो अभी आंदोलन के बाद पानी कैसे शुरू हो गया बोरो चेयरमैन के आश्वासन देने को लेकर कि पहले भी पार्षद का घेराव किया गया तो 2 दिन का समय माँगा गया था हुआ कुछ नहीं फिर दो दिन का समय माँगा जा रहा हम क्यों माने? दो दिन बाद लोग भूल जायेंगे इसलिए ऐसा बार बार किया जा रहा है।