Asansol : रेल मंडल से चलेगी दो वंदे भारत ? बैद्यनाथधाम से विश्वनाथधाम
Howrah – Gaya Vande Bharat चल सकती है आसनसोल होकर
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol : रेल मंडल से चलेगी दो वंदे भारत। दुर्गा पूजा के पहले विभिन्न रूटों पर बड़ी संख्या में वंदे भारत ट्रेन में की परिचालन की तैयारी चल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं। हावड़ा से 3 नए रोडो पर वंदे भारत चलाने की तैयारी चल रही है वहीं आसनसोल रेल मंडल से भी दो ट्रेन गुजरेंगी हालांकि इसमें से आसनसोल मुख्यालय स्टेशन पर एक ही ट्रेन आएगी फिलहाल रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है इन ट्रेनों से संबंधित टाइम टेबल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आसनसोल मंडल के देवघर स्टेशन से वाराणसी के बीच बंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है इससे बैजनाथ धाम से सीधे विश्वनाथ धाम जा सकेंगे यह ट्रेन किउल नवादा गया होकर चलेगी इस रूट पर वाराणसी जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। वही हावड़ा से गया के बीच वंदे भारत ट्रेन चल सकती है जो सुबह हावड़ा से खुलेगी और दोपहर गया पहुंचेगी आसनसोल में इसका समय सुबह 9:00 बजे के आसपास हो सकता है वहीं वापसी में दोपहर में या ट्रेन गया से खुलेगी और रात करीब 9:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी आसनसोल में इसका समय शाम 6:45 बजे हो सकता है इसके अलावा हावड़ा से राउरकेला और हावड़ा से भागलपुर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की संभावना जताई जा रही है