ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

लालदुर्ग में ERMC की सेंधमारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : इस्टर्न रेलवे इम्प्लाइज को-आपरेटिव बैंक प्रतिनिधि चुनाव में इस बार लालदुर्ग ध्वस्त हो गया। वहीं अंडाल के ट्रैफिक विभाग में तीस साल बाद बड़ी सेंधमारी कर दी। वर्षों से जहां ईआरएमयू को एकतरफा पैनल जीत मिल रही थी । वहां इस बार ईआरएमसी ने भी अपना परचम लहरा दिया ।अब तक यहां ईआरएमयू का दबदबा था । ट्रैफिक विभाग में भी तीस वर्ष से सिर्फ लाल परचम लहराता रहा। लेकिन इस बार रोमांचक मुकाबले में वहीं ईआरएमसी के उमेश कुमार गुप्ता एवं मनोज कुमार ने जीत हासिल की । अंडाल ट्रैफिक को डायरेक्टर विजय सिंह का किला माना जाता था लेकिन उमेश गुप्ता और मनोज ने इस किले में सेंधमारी कर दी। जहां समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply