Asansol : रश्मि ग्रुप का ओसीपी खुलने से पहले ही जोरदार विरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News ) रश्मि ग्रुप का कंपनी की तरफ से तिराट अंचल में ओसीपी का निर्माण किए जाने की बात है इसे लेकर आज चेलोद कुमारडीहा तीराट अंचल सुरक्षा समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने कंपनी के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया यह लोग धरने पर बैठ गए इनका कहना है कि वह उनके क्षेत्र में ओसीपी का निर्माण नहीं होने देंगे क्योंकि नारायण कुड़ी में जिस तरह से ओसीपी की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है वह इस क्षेत्र में वह परेशानी उत्पन्न होने देना नहीं चाहते इसे लेकर काफी देर तक कंपनी के अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों की बहस होती रही
कंपनी के अधिकारी स्थानीय लोगों को यह समझने की कोशिश करते दिखे की ओसिपी के निर्माण से गांव को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा लेकिन स्थानीय लोग अधिकारियों की बात मानने को राजी नहीं थे इस बारे में जब हमने रश्मि ग्रुप के सीनियर मैनेजर संदीप चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि आज कुछ स्थानीय लोगों ने अपनी कुछ मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। गांव वाले यह जानना चाहते थे कि यहां पर ओसीपी का निर्माण होने से गांव वालों को क्या सुविधा मिलेगी या उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि गांव वालों की बातों को लेकर प्रबंधन के उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी और बहुत जल्द गांव वालों को प्रबंधन का जवाब पहुंचा दिया जाएगा
वही गांव वालों द्वारा रश्मि ग्रुप आफ कंपनी पर गांव वालों को अंधेरे में रखकर ओसीपी निर्माण कार्य को करने के आरोपों को लेकर संदीप चौधरी ने बताया कि यह पूरी तरह से ठीक नहीं है क्योंकि जब से यहां पर ओसीपी निर्माण की बात शुरू हुई है तब से ही गांव वालों के साथ बातचीत की जा रही है एक महीना पहले भी उन्होंने इसी मुद्दे पर ज्ञापन दिया था इसलिए वह यह नहीं कह सकते कि उन्हें पता नहीं है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांव के कुछ लोगों से बात की जा रही है यह आप भी सरासर गलत है क्योंकि जब भी गांव के लोग बात करने आ रहे हैं सभी आ रहे हैं इसलिए अगर प्रबंधन पर ही आरोप लगाया जा रहा है कि वह चुन चुन कर गांव वालों से बात कर रहे हैं तो यह आरोप पूरी तरह से गलत है
वही गांव वालों द्वारा ओसीपी निर्माण नहीं होने देने की बात पर संदीप चौधरी ने कहा कि यह कोल इंडिया तय करेगा इसमें स्थानीय प्रबंधन का कोई हाथ नहीं है और उन्होंने कहा कि वैसे भी यह प्रोजेक्ट गांव के बाहर होने वाला है ऐसे में गांव के लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की जो मांग है कि एंबुलेंस और मेडिकल कैंप का इंतजाम किया जाए वह भी किया जाएगा