ASANSOL

HLG में Free Health Camp 5 को, कर लें बुकिंग

बंगाल मिरर, आसनसोल : HLG में Free Health Camp 5 को, कर लें बुकिंग। आसनसोल के हाल अस्पताल द्वारा फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन 5 दिसंबर यानी गुरुवार को किया जाएगा। ‌ अस्पताल के निदेशक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को इस कैंप में लोगों के फ्री जांच की जाएगी यहां विशेषज्ञ की चिकित्सक मौजूद रहेंगे। वही कैंप में जिन मरीजों की जांच होगी उन्हें जांच में भी विशेष छूट दी जाएगी। इस मरीज में इलाज करने के लिए लोग प्री बुकिंग कर सकते हैं। लोग मोबाइल संख्या 74777 90307 पर कॉल कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *