DURGAPUR

IDBI ने 3 करोड़ के लोन रिकवरी के लिए सील की संपत्ति

बंगाल मिरर, दुर्गापुर: आईडीबीआई बैंक से राहुल बजाज नामक एक व्यक्ति ने लोन लिया था। लेकिन लोन की अदायगी न करने की वजह से आज बैंक द्वारा डीआरटी के आदेश अनुसार दुर्गापुर के बेनाचिति में एक संपत्ति सील कर दी गई दुर्गापुर पुलिस थाने के अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई ।

आपको बता दें कि राहुल बजाज नामक इस व्यक्ति के ऊपर करीब 3 करोड रुपए लोन बकाया है अदा न करने की वजह से जिला शासक के आदेश पर दुर्गापुर के बेनाचिति इलाके में विनायक स्विच गियर नामक कंपनी के भवन को सील किया गया। इस मौके पर यहां मजिस्ट्रेट विश्वजीत घोष, जीएम कौशिक चैटर्जी, एजीएम मनीष गोरिया, आईडीबीआई बैंक की मैनेजर स्वप्न सुधा साव, रिकवरी एजेंट राजीव बैनर्जी मौजूद ।थे सुबह 11:00 बजे से यह कार्रवाई शुरू हुई और 3:00 बजे से पहले शांतिपूर्ण माहौल में बैंक के अधिकारियों को कंपनी के भवन को सील कर अपने कब्जे में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *