डिजिटल क्विज में चैंपियन बनी सफा फिरोज खान
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी में आयोजित आसनसोल उर्दू पुस्तक मेले में कोलकाता से प्रकाशित उर्दू अखबार द्वारा आयोजित डिजिटल क्विज में लगभग 140/150 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए आसनसोल की सफा फिरोज खान चैंपियन बनी। वह फिरोज खान की पुत्री और हमजा कामरान की पत्नी है। शिक्षक मो. कमाल ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।
सफ़ा ने बीबी कॉलेज (केएनयू) से भूगोल में बीए (ऑनर्स) किया है, सीटीईटी भी उत्तीर्ण किया है और वर्तमान में बी.एड कर रही हैं। वह उर्दू मीडियम बैकग्राउंड से हैं और उन्होंने तालपोखरिया उर्दू जूनियर हाई स्कूल, आसनसोल रहमानिया हाई और हाजी कदम रसूल हाई स्कूल एचएस से स्कूली शिक्षा हासिल की है।