आर्य समाज का ५१ कुण्डीय हवन सफलता पूर्वक संपन्न
बंगाल मिरर, आसनसोल, : आर्य समाज, आसनसोल एवं DAV हाई स्कूल (H.S.) के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में “५१ कुण्डीय हवन” का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस पावन अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया, जिससे समस्त वातावरण शुद्ध एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।




इस अवसर पर आर्य समाज, आसनसोल के अध्यक्ष एवं विद्यालय के सचिव श्री जगदीश प्रसाद केडिया, आर्य समाज, आसनसोल के सचिव श्री मनोज कुमार केडिया, प्रबंधन समिति सदस्य श्री विनोद कुमार अग्रवाला, MMIC, खेल और संस्कृति, आसनसोल नगर निगम के गुरदास चटर्जी, आर्य कन्या उच्च विद्यालय की शिक्षिका प्रभारी श्रीमती पूनम भारती, दयानंद विद्यालय से श्री रवि कुमार, अभिषेक प्रसाद बर्मन, DAV हाई स्कूल के शिक्षक प्रभारी श्री उपेंद्र कुमार सिंह, श्री जवाहर संगुई, श्री गुप्तेश्वर तिवारी, श्री राम मिलन पांडेय, श्री सुधांशु प्रसाद सिंह, श्री अशोक कुमार, श्री संजीत शर्मा, श्री सुभाष पांडेय, श्री मंतोष कुमार राउत, श्री आनंद सिंह, श्री सुनील ठाकुर, श्री देवाशीष दत्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वेदों के प्रकाश में समाज को जागरूक करना और आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देना था। सभी उपस्थित जनों ने यज्ञ में भाग लेकर अपनी श्रद्धा और समर्पण प्रकट किया। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे ही संस्कारमय कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।