ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

अहीर रेजिमेंट देना होगा : रुपेश

बंगाल मिरर, संजीव यादव, आसनसोल : ऑल इंडिया यादव महासभा द्वरा रवि वार को आसनसोल के गुजराती भवन में बिजया मिलन सामारोह का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता पहलवान यादव ने किया ।

Photo Sujit balmiki

इस मौके पर मुख्य रूप से तृणमूल पश्चिम बर्धवान यूथ अध्यक्ष रूपेश यादव ,पार्षद बिनोद यादव ,कविता यादव हराधन गोप , बर्धवान जिला अध्यक्ष उज्वल गोप, कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सचिव विकाश यादव ,
इस विजया मिलन सामारोह में बराकर ,कुल्टी , नियामत पुर,पुरुलिया जिला,आसनसोल,बर्नपुर ,,रानीगंज ,अंडाल,जमुड़िया,दुर्गापुर ,बांकुड़ा, पांडेश्वर , जिले से यादव भयो ने भाग लिया


कार्यक्रम का उद्घाटन आये हुए अतिथियों ने दीप प्रजवलित कर किया तथा विजया मिलन के अवसर पर भोजपुरी गायक मुरली यादव द्वरा संगीत प्रस्तुत किया गया ।
इस के पूर्व आये हुए अतिथियों का स्वागत गमछा फूलो का बुके देकर समानित किया गया ।


इस मौके पर मुख्य अतिथि रूपेश यादव ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि यादवो की एक अभ्यास होता है कि हम अन्याय को बर्दाश्त नही करते उन्होंने कहा की हमे संकल्प लेना होगा कि शिच्छा घर घर पहुचे हमे सिछित होना होगा उन्होंने मंच के माध्यम से अहीर रेजिमेंट हक है हमारा का नारा दिया उन्होने कहा कि अहीर रेजिमेंट को देना होगा

समस्या चाहे जितनी बड़ी हो उस से डरे नही

रूपेश यादव ने कहा कि गीता में लिखा है यादव का नाम मात्र लेने से ही भगवान का नाम आ जाता है उन्होंने कहा कि समस्या चाहे जितनी बड़ी हो उस से डरे नही लड़े। उन्होंने यादवो भायो से कहा कि हम लोग सब को संजीवनी देरहे और खुद मिर्त जीवनी लेरहे है । उन्होंने कहा कि यादव कभी गरीब नही हो सकता यादव कभी नाम के लिए नही मरता यादवो में आत्म सन्तुष्टि ज्यादा होती है उन्होंने कहा कि हमे गांधारी के सराफ से मुक्त होना होगा गांधारी ने कहा था कि यादव आपस मे लड़ कर मरेंगे हमे इस बात को झूठ लाना होगा हमे सबसे पहले आपस मे एक होना होगा । मंच का संचालन बिनोद यादव ने किया ।

Leave a Reply