दामोदर पर पुल के लिए चैंबर का सीएम को सुझाव
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स की ओर सचिव शंभूनाथ झा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर दामोदर नदी पर पुल के लिए एक सुझाव दिया है।




हम गुना जाने कहा कि आपका ध्यान मैं कुम्भ मेला में लगे हुए लगभग 30 पोंटून पुल की ओर करना चाहता हूं । कुम्भ मेला लगभग अपने अन्तिम दौर मे चल रहा है । ये पोंटून पुल उत्तरप्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के अधिन है । कुम्भ मेला के खत्म हो जाने पर ये पुल किसी ना किसी जगह यूं ही रख दिया जायेगा ।
अतः आपसे निवेदन है कि उत्तरप्रदेश सरकार से बात कर किफायती दामों में पोंटून पुल लेकर दामोदर नदी के उपर इसे स्थापित कर आसनसोल से पुरूलिया एवं बांकुड़ा को जोड़कर इस क्षेत्र की उन्नति पर विशेष ध्यान दें । आशा है इस पर विशेष ध्यान देकर जल्द से जल्द उत्तरप्रदेश सरकार से सम्पर्क करने की चेष्टा करेंगें । अगर आप चाहें तो इस कार्य का दायित्व मुझे भी दे सकतें हैं ।