दो गाड़ियों के बीच रेसारेसी में महिला की सड़क हादसे में मौत, छेड़खानी की बात मनगढ़ंत : सीपी
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दो गाड़ियों के बीच आगे निकलने की होड़ में महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई।
पानागढ़ में कुछ शराबी युवकों द्वारा कार चला रही महिला सुतंद्रा चटर्जी पर फब्तियां कसने की घटना को पुलिस ने पूरी तरह से निकाल दिया है इस कहानी से मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया है। इस सड़कहादसे में महिला हकी मौत हुई थी। वह हुगली जिले के चंदन नगर की निवासी थी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रविवार देर रात एक कार में चालक समेत पांच लोग चंदन नगर से गया की तरफ जा रहे थे। दावा किया जा रहा था कि बुदबुद में पेट्रोल पंप पर तेल भरने के बाद से पानागढ़ के कुछ युवकों ने एक कार में जा रही महिला का पीछा करते-करते पानागढ़ तक आपत्तिजनक टिप्पणियां की। लेकिन पुलिस का कहना है ऐसी कोई घटना नहीं है बल्कि उल्टा यही कर उस कार का पीछा कर रही थी जो पानागढ़ के रहने वाले हैं।




इसी दौरान उनके बीच रेसारेसी के कारण पानागढ़ बाजार के राइस मिल रोड के पास गाड़ी कार ने पहले एक दुकान में टक्कर मारी और रास्ते के किनारे बाथरूम में टक्कर मारकर रास्ते के किनारे व्यापारियों के लोहे के सामान पर टक्कर मार कर गाड़ी रास्ते पर पलट गई गाड़ी में सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाकी दो लोगों को भी छोटे आई हैं। उन्हें गंभीर हालत में कांकसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

शाम में
पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इसमें छेड़खानी की कोई घटना नहीं हुई है। यह दो गाड़ियों के बीच आगे निकलने में होड़ के कारण हुई है। वही जिस गाड़ी के कारण हादसा हुआ है वही गाड़ी दूसरी गाड़ी का पीछा कर रही थी। पुलिस को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं जो लोग इसे लेकर सुबह से गलत फहमी पैदा कर रहे हैं उन पर भी कार्रवाई की जाएगी