Asansol : मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया 31 वां वाटर कूलर, उपमेयर ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के द्वारा आज आसनसोल शहर वासियों को अमृत धारा प्रकल्प के तहत 31 वी मशीन जन सेवा के भाव में दी गई। शहर के रजिस्ट्री ऑफिस के बाद इस मशीन का अनावरण फीता काटकर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने किया। इस अवसर पर श्री घटक ने अपने वक्तव्य में बताया कहां की मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल में 31वीं मशीन लगाकर इस प्रकार से लोगों के बीच में सेवा भाव का कार्य कर रही है वह काफी प्रशंसनीय है ।




यह एक ऐसी जगह उन्होंने मशीन लगाया जहां सभी वर्ग के लोग आते हैं एवं दूर दराज से आए हुए लोगों को अब बिना किसी हिचकिचाहट के ठंडे पानी की सेवा निशुल्क प्राप्त होगी। हर सामाजिक कार्यों में इनके संस्था का भरपूर सहयोग रहता है सभी युवा कार्यकर्ताओं को श्री घटक में बहुत-बहुत बधाई दी । वहीं संस्था की ओर से उद्घाटन कर्ता एवं मुख्य अतिथि(उपमेयर) श्री अभिजीत घटक, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर श्री देवव्रतो राय, शुभाशीष चटर्जी असिस्टेंट इंजीनियर जल विभाग आसनसोल नगर निगम, मनोज कुमार मंडल एडीएसआर आदि को मंच का अंग वस्त्र पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के अमृत धारा संयोजक अभिषेक केडिया ने कहा की आसनसोल सिटी ब्रांच के द्वारा प्रत्येक वर्ष हम शहर के विभिन्न क्षेत्रों को चयनित कर आम लोगों के लिए ऐसी सेवा लगते हैं यह तभी संभव है जब पूरे शिल्पांचल वीडियो का साथ हमें प्राप्त हो सबों के आशीर्वाद से आज मारवाड़ी में आसनसोल सिटी शाखा प्रत्येक वर्ष पूरे राष्ट्र में अमृत धरा प्रकल्पा के तहत अग्रणी पुरस्कार प्राप्त करता है और यह सेवा हमारे निरंतर जारी रहेगी।
इस अवसर पर आनंद पारीक, प्रान्तीय संयोजक अमृतधारा श्री अंकित अग्रवाल ,शाखा के अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी सचिव अतुल सिंघानिया पूर्व शाखा अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, अमृत धारा के संयोजक अभिषेक के लिएशंकर शर्मा, नरेश अग्रवाल, , मुकेश शर्मा, जीतू सिंह आदि उपस्थित थे।