Asansol : ट्रैफिक पुलिस ने चोर को रंगे हाथों चोरी करते पकड़ा रेलपार के युवक को
बंगाल मिरर, आसनसोल, पश्चिम बंगाल: आसनसोल साउथ पुलिस थाना क्षेत्र के भगत सिंह मोड़ के पास एक बंद चाय दुकान से बर्तन चोरी करते हुए एक युवक को ट्रैफिक पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। घटना भगत सिंह मोड़ के निकट पेट्रोल पंप के पास की है।साउथ ट्रैफिक पुलिस के एसआई बिप्लब बनर्जी, कांस्टेबल नुरुल हसन, सिविक वॉलेंटियर तारक नाथ और निषाद अहमद ने चोर को पकड़ा।













एसआई बिप्लब बनर्जी ने चोर को चोरी के सामान सहित टोटो पर बैठाकर साउथ पुलिस थाने पहुंचाया और उसे एसएसआई बैद्यनाथ चटर्जी के हवाले किया।पुलिस ने चोर के पास से दो एल्यूमिनियम के डेगची, दो सॉसपैन, तीन मग और एक चाय की केतली बरामद की। पकड़े गए चोर की पहचान मोहम्मद जहांगीर के रूप में हुई, जो आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रेलपार ओके रोड का निवासी है। उसके पिता का नाम मोहम्मद जैनुल है।
एसएसआई बैद्यनाथ चटर्जी मामले की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि चोर का संबंध कहीं किसी चोर गिरोह से तो नहीं है। पुलिस इस मामले में अन्य संभावित कनेक्शनों की भी जांच कर रही है।ट्रैफिक पुलिस की तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

